मुंबई 2 जनवरी। दबंग हीरो सलमान खान पिछले दिनों लोकप्रिय अभिनेता 82 वर्षीय धर्मेंद्र से मिलने अचानक पहुंच गए। यह देख अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बेहद भावविभोर हो गए। गौरतलब है कि धर्मेंद्र के साथ सलमान ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्याÓ में साथ काम कर चुके हैं और अब उन्होंने अपनी अचानक हुई मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करके सभी बताने की कोशिश की है कि धर्मेंद्र भावुक भी होते हैं। इस तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा है कि ‘फार्म पर आपके अचानक आ जाने से काफी भावविभोर हूं… आप हमेशा से मेरे बेटे के समान हैं सलमान खान।Ó इसे कहते हैं जब अपने करीब आते हैं तो इंसान भाव-विभोर हुए बिना नहीं रह पाता है। फिल्हाल धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म ‘रेस 3Ó में सलमान के साथ आ रहे हैं, जिसका सभी को इंतजार है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।