कलेक्टर के साथ खुद के तबादले की जुगाड़…

देर रात हुए तबादलों में एक ऐसे कलेक्टर का भी तबादला हुआ, जो इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कलेक्टर साहब जानते थे कि चुनाव आयोग की तलवार उनके सिर पर लटकी हुई है, वह अब गिरी, तब गिरी। आखिरकार तबादला हो ही गया। अब कलेक्टर साहब के साथ उनके चहेते अधिकारी भी अपने तबादले की जोड़-तोड़ में लग गए हैं। कलेक्टर साहब से ऐसी जमने लगी थी कि चुनाव आयोग ने कलेक्टर के साथ-साथ उन्हें भी पद से हटा दिया था। अब, जब कलेक्टर साहब का तबादला हो गया है तो ऐसे में उक्त अधिकारी भी उनके साथ भोपाल आने की कवायदों में जुट गए हैं। पहले जब कलेक्टर साहब का तबादला कुछ दिन के लिए हुआ था, तब भी उनके साथ इन्हें भी वहां से हटा दिया गया था, लेकिन इस बार जोड़ी टूट गई। … खबरची