निज संवाददाता
भोपाल, 2 जनवरी । कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी विभागीय अधिकारियों से लम्बित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। उक्ताशय के निर्देश डॉ. खाड़े ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सम्पन्न टीएल बैठक में दिये।
बैठक में डॉ. खाड़े ने अनुसूचित एवं जनजाति के बैकलॉग पदों की जानकारी, छात्रवृति योजनाए सीएम हेल्पलाईन समाधान ऑनलाईन आदि के लम्बित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य अधिकारी को कहा कि शीघ्र ही गैस गोदामों की जाँच कर जानकारी उपलब्ध करायें।
राजस्व अधिकारियों से विवादित प्रकरणए नामांतरणए सीमांकन आदि के लम्बित प्रकरण निराकृत करने को कहा। डॉण् खाड़े ने एकात्म यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दर सिंहए अपर कलेक्टर मोहित बुन्दसए जीण्पीण्मालीए दिशा नागवंशी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।