वंदे मातरम् के साथ हुआ नए साल का आगाज
विशेष संवाददाता
भोपाल, 2 जनवरी। मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह की उपस्थिति में आज राज्य मंत्रालय के समीप सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्रगीत वंदे.मातरम् का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। वंदे.मातरम् के सामूहिक गायन में अपर मुख्य सचिव गृह के. के. संह अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा बीआरनायडू, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा दीप्ति गौड़ मुखर्जी, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन रश्मि अरूण शमी ने भाग लिया। मंत्रालय सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के शासकीय कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी भी गायन में शामिल हुए। मुख्य सचिव श्री सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों.कर्मचारियों को नव.वर्ष की शुभकामनाएं दी।
वन्दे मातरम बाद पीएचक्यू में दी बधाई
पुलिस मु ्केख्यालय में नव वर्ष की प्रथम तारीख को वंदे मातरम् के गायन के साथ नव वर्ष का आगाज हुआ। पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला ने वंदेमातरम् गायन के बाद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने गत वर्ष में पुलिस महकमे द्वारा किये गये विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों के लिये प्रशंसा भी की । उन्होंने कहा कि स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुएए शासकीय कार्यों एवं पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ समन्वय बनाते हुए ईमानदारी और निष्ठा से कर्तव्यों का वहन करें। श्री शुक्ला ने कहा कि आने वाले समय में डिजीटाईजेशन के बढ़ते प्रभाव के कारण साइबर एवं अन्य वित्तीय अपराधों पर काबू पाना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती होगी । अतरू इनसे निपटने के लिये सभी को दक्ष होना होगा । उन्होंने कहा कि पुलिस के लिये हर दिन चुनौती भरा होता है । सभी को आपसी सहयोग एसमन्वय तथा टीम भावना से कार्य करना होगा तभी चुनौतियों का सामना कर पायेंगे और जन विश्वास पर खरे साबित होंगे। कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय के समस्त वरिष्ठ एवं अन्य पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं विधानसभा परिसर में भी प्रमुख सचिव एपी सिंह ने वंदेमातरम् का गायन कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।