पूर्व विधायक बावरिया ने अधिकारियों से मिलकर बनवाई व्यवस्था
परासिया, 3 जनवरी। क्षेत्र के लिए एक अच्छी खबर है। जिस बांध को बनने का बीते 28 सालों से लोग ख्वाब देख रहे थे उसमें इक पानी पहली बार नलों तक पहुंचने की स्थिति बनी है। पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने पीएचई के अधिकारियों और नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ मिलकर बांध का पानी वितरित करने की व्यवस्था बनवाई।
आज एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लोगों का सपना पूरा होने का अब वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि इस बांध को बनवाने के लिए उन्होंने तपती गर्मी में नंगे पैर पदयात्रा की थी। अपनी सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से चर्चा कर इस बांध का पानी चरई के पिकअप वियर तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि कुछ पानी जरूर खराब हुआ लेकिन इस समय जब चरई का पिकअपवियर सूखने की कगार पर था वहां पानी पहुंच गया। कई खेतों को पानी मिला। वहीं डुंगरिया, चांदामेटा, बडकुही, इकलहरा, अंबाडा, परासिया के पांच वार्डों तक पानी की सप्लाई भी की गई।
योजनाओं में अडंगा लगा रहे विधायक
ताराचंद बावरिया ने इस संवाददाता सम्मेलन में विधायक सोहन वाल्मिक पर योजनाओं में अडंगे लगाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विधायक विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से योजनाओं को लंबित करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि सौ बिस्तरों के अस्पताल को इसी तरह रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नाकामी को छुपाने के लिए विधायकज्ञापन सौंपते रहते हैे। धनकशा का दो बार भूमिपूजन करने के बाद भी खदान नहीं खोलने और मंधान का पैसा घोषणा के बाद भी नहीं देने के उन्होंने आरोप लगाए। इस संवाददाता सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष श्रीचंद पटेल, कमलेष मालवी, राजेष दुबे, राजू माहारे, रवि सोनवंषी, सज्जू तिवारी आदि उपस्थित थे।