आपूर्ति निगम के अध्यक्ष डॉ. हितेश बाजपेयी ने कहा
बैतूल, 3 जनवरी। राज्य स्तरीय बॉस्केट बाल प्रतियोगिता का मंगलवार मप्र खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष डॉ. हितेश बाजपेयी के आतिथ्य में भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान मैच मेजबान बैतूल एवं उज्जैन के मध्य खेला गया। जिसमें बैतूल टीम ने उज्जैन को 56-24 से परास्त किया।
प्रतियोगिता में उज्जैन, विदिशा, खंडवा, होशंगाबाद, मुलताई आदि टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. हितेष वाजपेयी ने बैतूल जिले में बॉस्केट बाल की अधोसंरचना एवं खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं नपाध्यक्ष अलकेश आर्य ने शीघ्र ही बैतूल जिले में बॉस्केट बाल के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर श्री वाजपेयी एवं विधायक हेमन्त खंडेलवाल के सहयोग से आगे कार्य करने की बात कही। मंच संचालन खिलाड़ी छात्रा कुमारी कृति पचोली एवं इशिका अटलानी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, नपाध्यक्ष अलकेश आर्य, विशेष आमंत्रित महेन्द्र दिक्षित अध्यक्ष ब्राहम्ण समाज, श्रीमती पूनम आर्य, प्रवीण गुगनानी, पंडित कांतु दीक्षित, सुनील हिराणी, रोमी अहलुवालिया, मुरलीधर मालवीय, शफीक भाई, दिनेश शर्मा, चंद्रशेखर लिल्लोरे, जेडी वर्मा, धर्मेन्द्र पवार, रिजवान खान, संजय सिंह ठाकुर, सोनू आदि शामिल थे। अंत में जिला बॉस्केट बाल संघ की ओर से सचिव राकेश बाजपेयी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।