आठ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं नागरिकों के शामिल होने का अनुमान
रायसेन, 3 जनवरी। स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिन एवं युवादिवस 12 जनवरी के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण जिले में सामूहिक सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने सभी संबंधित अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजन के लिए साफ-सफाई, मंच निर्माण, माईक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, डस्टबिन रखने, सूर्य नमस्कार के लिए रेखांकन सहित समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम स्थानीय खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा तथा स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक तथा सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा। जिन शिक्षण संस्थाओं में मैदान नहीं है वे अपने विद्यार्थियों के लिए निकटतम संस्था या मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन करेंगे। आयोजित होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के संबंध में एसडीएम वरूण अवस्थी ने विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सीईओ अमनवीर सिंह बैस तथा डिप्टी कलेक्टर एमपी बरार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।