स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सख्त हुआ नपा अमला
रायसेन, 3 जनवरी। रायसेन नगर के स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के ब्राण्ड एम्बेसडर एवं नपाध्यक्ष जमना सेन एवं सीएमओ श्रीमति ज्योति सुनेरे ने स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत रात्रि कालीन में किया जा रहा स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत रायसेन नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु नपाध्यक्ष जमना सेन और सीएमओ श्रीमति सुनेरे समस्त सफाई अमले ने नगर के मुख्य मार्गो एवं सब्जी बाजार एवं व्यवसायिक क्षेत्रों की साफ. सफाई की और समस्त दुकनदारों एवं सब्जी मार्केट के सब्जी एवं फल विक्रेताओं को अपनी दुकान एवं दुकान के आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की और चेताया भी स्वच्छता का ख्याल नहीं रखा गया और गंदगी फैलाई गई तो प्रथम बार में 50 रूपए और दूसरी बार में 250 रूपए का जुर्माना संबंधित उल्लंघन करने वाले से वसूला किया जाएगा।