रामलीला में रावण अंगद के बीच हुआ तीखा संवाद
रायसेन, 3 जनवरी। श्रीरामलीला महोत्सव में मंगलवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा रावण अंगद संवाद की प्रभावी प्रस्तुति की गई जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला मैदान में मौजूद थे।
कथा के अनुसार अंगद प्रभुराम से आज्ञा लेकर लंका नगरी में प्रवेश करते है तभी द्वार पर सेवक उनको अंदर जाने से रोकता है इसी बीच दोनों में बहस के बाद युद्ध होता है जिस में द्वारपाल मारा जाता है। जब यह संदेश रावण को उनके मंत्री द्वारा मिलता है तो वह अंगद को अंदर बुलाते है और पूछते है कि कहो कैसे आए इसी बीच अंगद ने रावण को कई प्रकार से समझाया की तुम माता सीता का हरण कर लाए हो यह अच्छी बात नहीं है उन्हे वापस भेज दो इसी में तुम्हारी भलाई है नहीं तो अंजाम बुरा होगा। तुम्हे यह पता नही की तुम प्रभु श्रीराम से बैर बढ़ा रहे हो। इतनी बात सुनकर लंकापति रावण क्रोधित हो जाता है और अंगद से कहता है कि मेरे दरबार में तेरी हिम्मत हो गई कि मुझे सीता को वापिस भेजने की सलाह दे रहा है। तेरे जैसे बहुत ज्ञानी है यह से चला जा वहीं रामादल में अपना ज्ञान बांटना इस दौरान रावण अंगद के बीच तीखी बहस होती है परन्तु रावण अंगद की बात मानने तैयार नहीं होते है। तभी सभा में अंगद अपनी ताकत दिखाते हुए पैर रोप दिया और बोले की तुम पैर उठा दो तो मैं तुम्हारी सारी बातें मान लूंगा इसी बीच रावण जैसे ही रावण अंगद का जमा हुए पैर उठाने की कोशिश करता है लेकिन अंगद का पैर हिला भी नहीं पाता है तो अंगद कहता है कि रामभक्ति में इतना बल है तो सोच की भगवान प्रभु श्री राम कितने पराक्रमी होंगे इसलिए अभी भी बात मान ले और सीता मैया को भगवान श्रीराम के पास वापिस भेज दो इसी में रावण तुम्हारा और तुम्हारे कुल कल्याण होगा नहीं तो पूरा कुल खत्म होने में देर नहीं लगेगी।
रामलीला में आज लक्ष्मण को लगेगी शक्ति:- श्रीरामलीला महोत्सव में आज बुधवार को लक्ष्मण शक्ति प्रसंग की मैदानी प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जाएगी। जिसमें मेघनाथ अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए लक्ष्मण को मूर्छित करेंगे।