खत्री समाज के जिलाध्यक्ष बने मनोज खत्री

रायसेन 3 जनवरी। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी, एडव्होकेट मनोज खत्री को म.प्र.खटीक समाज प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक ने प्रदेश के वनमंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार की अनुशंसा पर 360 गोत्रीय खटीक समाज का पुन: जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उल्लेखनीय है कि मनोज खत्री की समाज के प्रति कत्र्तव्य निष्ठा व किय्राशीलता के फलस्वरूप पुन: सेवा का अवसर प्रदान किया है। श्री खत्री के जिला अध्यक्ष बनने पर उनके मित्रगणों व सामाजिक बंधुओं ने इस अवसर पर उन्हे शुभकामनाएॅ प्रेषित की है। श्री खत्री ने बताया कि वे निरन्तर समाज हित में कार्य करेगें व समाज को आगे बढानें का पुरजोर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहान करते हुए समाज को संगठित किए जाने के साथ साथ शिक्षित किए जाने पर अधिक जोर दिया जाएगा।