लाखों की चंदा उगाही

वन विभाग में पदस्थ एक अधिकारी कैम्पा मद से चंदा उगाही कर मुख्यालय लौट आए हैं। वन भूमि के बदले नवीन जंगल तैयार करने के लिए जिलेवार जारी की गई राशि के एवज में आईएफएस अधिकारी द्वारा की गई चंदा उगाही मुख्यालय में चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्र बताते हैं कि वनों के सुधार को लेकर रेंजवार बीते साल में जारी की गई राशि के एवज में उक्त अधिकारी एक सप्ताह तक चंदा उगाही कर मुख्यालय लौट आए हैं। मजे की बात यह है कि वापस लौटते वक्त साहब की गाड़ी को कुछ लोगों ने सड़क पर रोक ली। अचानक पुलिस का वाहन नहीं पहुंचता तो बड़ी घटना हो सकती थी। गौरतलब रहे कि केंद्र सरकार द्वारा कैम्पा मद पर खर्च की गई राशि का ब्यौरा मांगते ही विभागीय अधिकारियों की सांसें फूलने लगी हैं। … खबरची