नई दिल्ली, 4 जनवरी। ढांचागत क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को 1,454 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। इनमें से एक आर्डर मिस्र से मिला है। कंपनी ने कहा कि स्मार्ट वल्र्ड एंड कम्युनिकेशंस बिजनेस यूनिट को उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित 16 शहरों में 50 लाख स्मार्ट मीटरों के क्रियान्वयन का 864 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। एलएंडटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमण्यन ने कहा कि यह हमारे लिए स्मार्ट समाधान क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता है और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हमारी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेगा। इसके अलावा बिजली पारेषण और वितरण कारोबार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ग्राहकों से 568 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं।