मजबूती के साथ खुले बाजार
मुंबई, 4 जनवरी। अच्छे वैश्विक संकेतों के बल पर घरेलू बाजारों में बुधवार के काराबारी दिन तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों की मजबूती दिखी है, जबकि निफ्टी 10485 तक पहुंचने में कामयाब रहा। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,425 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 92 अंक की उछाल के साथ 33,904 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक की तेजी के साथ 10,471 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता, हिंडाल्को, एचपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई 1.8-0.7 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, अरविंदो फार्मा, एशियन पेंट्स और इंफोसिस 3.1-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पावर, अशोक लेलैंड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा केमिकल्स 5.7-1.7 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस पावर, आदित्य बिड़ला फैशन, टोरेंट फार्मा और सीजी कंज्यूमर 5.25-0.8 फीसदी तक लुढ़के हैं।स्मॉलकैप शेयरों में नागार्जुना फर्टिलाइजर्स, ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स, गैलेंट इस्पात, फिनोटेक्स केम और सागर सीमेंट 16-7.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, आईटीआई, टीमलीज, डीबी रियल्टी और एमबीएल इंफ्रा 3.1-2.2 फीसदी तक टूटे हैं।