मैक्सवेल, वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर, पेन शामिल

सिडनी, 4 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया ने इसी माह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय मैच के लिए ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड को टीम में जगह नहीं दी है। मुख्य चयनकताü ट्रेवर होन्स ने कहा कि मैक्सवेल को खराब प्रदशüन के कारण बाहर किया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज वेड की जगह एशेज टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदशüन करने वाले टिम पेन को शामिल किया गया है। इसके साथ ही चयनकताüओं ने मिशेल स्टाकü, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के अलावा टी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाज क्रिस लिन को भी 14 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉनüर, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, मिशेल माशü, टिम पेन, झाये रिचडüसन, मिशेल स्टाकü, माकüस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय और एडम जंपा।