पटना, 4 जनवरी। औरंगाबाद-गया जिलों की सीमा पर स्थित पचरुखिया के जंगल में देर शाम नक्सलियों एवं पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया, मुठभेड़ में घायल जवान 24 वर्षीय आशीष पात्रा को चॉपर हेलीकाप्टर से इलाज के लिए रांची ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि गोलीबारी के दौरान आशीष के सर में गोली लग गई थी, दोनों ओर से जारी गोलीबारी के कारण काफी देर तक घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल नहीं भेजा जा सका था।
घटना के बाद औरंगाबाद-गया की सीमा पर लंगुराही और पचरुखिया के जंगलों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है, अभी गया और औरंगाबाद के जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, अभी भी रूक-रूक कर दोनों ओर से गोली बारी की जा रही है, हालांकि, इस बीच तीन नक्सलियों के गोली लगने से घायल होने की खबर है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि इलाके में यह ऑपरेशन दिन में ही शुरू हुआ था। नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर कोबरा 205 एवं सीआरपीएफ के जवान छकरबंधा जंगल गए थे, इसी दौरान शाम 5 बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। देर शाम तक दोनों ओर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, रात होने पर नक्सलियों को मारने के लिए मोर्टार भी दागे गए, अभी भी इलाके में फायरिंग की सूचना है।