अपनी ब्रांडिंग पर करोड़ों खर्च पर रोक लगाएं : अजय सिंह

जनता पर अनावश्यक बोझ न लादें, वैट घटाकर, सेस लगाना जनता के साथ छल
निज संवाददाता
भोपाल, 4 फरवरी। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पेट्रोल-डीजल पर सड़क के नाम पर सेस लगाने पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी ब्रांडिंग, यात्राओं और उत्सवों पर पाबंदी लगा दें तो पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के साथ छल किया है। अभी कुछ माह पहले गुजरात चुनाव को देखते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगा रहे वैट में कमी की थी और अब उस पर सेस लगाने की तैयारी जनता के साथ धोखाधड़ी है। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपनी ब्रांडिंग पर हर साल 500 करोड़ खर्च करते हैं। इस पर रोक लगाए अपनी नाकामयाबियों का बोझ जनता पर न डाले।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि इस समय किसान संकट में है। सूखे से प्रभावित किसानों को राहत देने के बजाए डीजल पर सेस लगाकर शिवराज सरकार ने किसानों के जले पर नमक छिड़का है। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि जनता को भ्रमित गुमराह करने के लिए अपने झूठ के प्रचार-प्रसार के पैसों में कटौती करने के बजाए जनता से वसूली शिवराज सरकार का शर्मनाक कदम है। इसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा।