…जब सरपंचों ने घेरा पंचायत मंत्री को

पंच परमेश्वर एप बंद करने की मांग
मुख्य संवाददाता
भोपाल, 4 जनवरी। सरपंचों के खातों का पल-पल हिसाब रखने वाले पंच परमेश्वर मोबाइल एप को लांच हुए 2 माह भी पूरे नहीं बीते कि प्रदेश भर के सरपंचों ने उसे बंद करने के लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री गोपाल भार्गव जब अपने कमरे में पहुंचे तो सरपंचों ने उन्हें घेर लिया। सरपंच एक ही स्वर में पंच परमेश्वर एप को बंद करने का दबाव बनाते हुए दिखे। कारण पूछने पर बताया कि पंच परमेश्वर एप पंचायतों की गोपनीयता को भंग करता है। इतना ही नहीं, इस एप से गांवों का विकास भी प्रभावित होता है। उनके लिए अराजकता की स्थिति निर्मित हो रही है। गांवों में परस्पर विरोधाभाषी मानसिकता के चलते लोग उनकी शिकायतें करते हैं, जिससे समय शिकायतों के निवारण में ही लग जाता है और विकास प्रभावित होता है। उल्लेखनीय है कि इस एप के माध्यम से ग्राम पंचायतों के समस्त कार्य व्यवहार पब्लिक डोमेन पर प्रदर्शित किए जाते हैं। इससे पारदर्शिता बढ़ती है, लेकिन पूरे प्रदेश के सरपंचों ने इस एप का विरोध किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रहते हुए एसीएस राधेश्याम जुलानिया ने इस मोबाइल एप पर काफी काम किया था। इस एप को लांच करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा था कि यह एप ग्राम पंचायतों को प्राप्त होने वाली समस्त राशियों और उनके एक-एक बिलों के भुगतान का ब्यौरा प्रस्तुत कर देगा। इसके अलावा भौतिक सत्यापन के लिए वास्तविक स्थिति के फोटोग्राफ और जीपीएस लोकेशन को भी इस मोबाइल एप में डाउनलोड किया जा सकता है।