शहर के हाईवे पर बने एक स्पा एंड मसाज सेंटर में प्रदेश सरकार के कुछ अधिकारी बकायदा सूट-बूट और टाई लगाकर पहुंचते हैं, जिन्हें देखते ही स्टाफ समझ जाता है कि साहब किस काम के लिए आए हैं। मजे की बात यह है कि वहां स्पा और मसाज के लिए पहुंच रहे कस्टमर इस राज को नहीं जानते। असमजंस में कस्टमर्स को देख किसी एक मसाज बॉय ने धीरे से अपने खास कस्टमर को बताया कि जो अधिकारी सूट-बूट और टाई में मसाज सेंटर चुपके से आते हैं, इसका सीधा मतलब है कि ये घर पर झूठ बोलकर यहां आए हैं। इनमें से कई तो विंध्याचल के ग्राउंड और दूसरे फ्लोर वाले हैं। यानी सूट-बूट मतलब गड़बड़झाला।
– खबरची