कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर कैलिफोर्निया के जगंलों में लगी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उनकी मदद के लिए जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पेंटिंग नीलाम की है। जीसस क्राइट के क्रॉस निशान वाली यह पेंटिग जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीलाम की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस पेंटिंग को मैं कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के पीडि़तों की मदद के लिए बेच रहा हूं। इस धार्मिक पेंटिंग का नाम कैलवरी है। इसे बेचकर जो भी राशि इक_ा होगी उसे आग से प्रभावित लोगों की मदद के इस्तेमाल में लाया जाएगा।