मुंबई 5 जनवरी। शेयर बाजारों में गुरुवार को अच्छी तेजी दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 176.26 अंकों की तेजी के साथ 33,969.64 पर और निफ्टी 61.60 अंकों की तेजी के साथ 10,504.80 पर बंद हुआ. सेंसेक्स सुबह 119.11 अंकों की तेजी के साथ 33912.49 पर खुला और 176.26 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 33,969.64 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,995.40 के ऊपरी और 33,802.13 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 126.30 अंकों की तेजी के साथ 17,945.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 170.18 अंकों की तेजी के साथ 19,515.64 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 26.2 अंकों की तेजी के साथ 10,469.40 पर खुला और 61.60 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 10,504.80 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही, जिनमें धातु (2.77 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.53 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.11 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.99 फीसदी) और दूरसंचार (1.41 फीसदी) प्रमुख रहे।