नई दिल्ली 5 जनवरी। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी ट्रॉफी और अन्य मैच खेलने की इजाजत देने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि ये अंतरिम आदेश क्रिकेट की भलाई के लिए किया गया है. हालांकि इस फैसले के बाद बिहार की टीम अगले साल से ही रणजी टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएगी. और अच्छी बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के बाद राज्य के खिलाडिय़ों के लिए फिर से भारतीय टीम के लिए दावेदारी पेश करने का रास्ता जरूर खुल गया है।
सीजेआई दीपक मिश्रा ने कहा, बिहार सत्तर के दशक से क्रिकेट खेल रहा है. उन्होंने कहा, झारखंड और बिहार क्रिकेट को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसे बाद में सुलझाया जाएगा. पहले बिहार के खिलाडिय़ों और टीम को खेलने दिया जाए। दीपक मिश्रा ने यह भी कहा कि हम यह भी साफ कर दें कि यह अंतरिम आदेश दाखिल याचिकाओं पर नहीं बल्कि क्रिकेट और खिलाडिय़ों के हित के लिए दिया गया है।