तीसरे विकेट के लिये 133 रनों की साझेदारी
सिडनी 5 जनवरी। कप्तान जो रूट (83) और डेविड मलान (नाबाद 55) के अर्धशतक और इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 133 रनों की साझेदारी ने एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड टीम को संभाल लिया है। इन दोनों बल्लेबाज के प्रमुख योगदान की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट पर 233 रन बना लिए हैं. पहले दिन स्टंप्स के समय मलान नाबाद थे। जॉनी बेयरस्टॉ (5) के आउट होते ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। पांच टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम 3-0 से आगे है।
इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एलिस्?टर कुक और मार्क स्टोनमैन की जोड़ी ने इंग्?लैंड की पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की. इसी स्कोर पर स्टोनमैन (24) को पैट कमिंस का शिकार बनना पड़ा. चौथे टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले एलिस्टर कुक (39) और जेम्स विंसे (25) ने इसके बाद 88 तक पुहंचाया. इसी स्कोर पर कमिंस ने विंसे को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. विंसे को विकेटकीपर पेन ने कैच किया। स्कोर 100 रन तक पहुंच पाता, इसके पहले कुक भी विदा हो गए. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. कुक ने अपनी 39 रन की पारी में 104 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके जमाए।