सिंधु की हार से चेन्नई स्मैशर्स हारी, दिल्ली ने ३-० से दी मात

लखनऊ ५ जनवरी। प्रीमियर बैडमिंटन लीग(पीबीएल) में बुधवार को दिल्ली डैशर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को ३-० से हरा दिया।चेन्नई स्मैशर्स को पीवी सिंधू की हार ने हरा जख्म दिया, जिन्हें दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने कड़े संघर्ष के बाद मात दी। दिल्ली ने पुरुष डबल्स को अपना ट्रंप मैच बनाया। दिल्ली के इवान सोजोनोव और इवानोव व्लादिमीर की जोड़ी को चेन्नई के यी यांग और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने सीधे गेमों में १५-१३, १५-११ से मात दी। इसके बाद विंग वोंग की विसेंट ने पुरुष सिंगल्स में चेन्नई के ब्राइस लेवेरडेज को १५-१०, १३-१५ से हराकर दिल्ली की वापसी कराई। दिन के तीसरे मैच में दिल्ली के टियान होवावेई ने टानोंग्साक साएनोसामबूनसुक को सीधे गेम में १५-१४, १५-१० से मात देकर दिल्ली को बराबरी पर ला खड़ा किया।