11 जनवरी को यात्रा के भव्य स्वागत
भोपाल, 5 जनवरी। आदि शंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जन जागरण अभियान एकात्म यात्रा का जिले में प्रवेश 11 जनवरी को होना है। यात्रा के भव्य स्वागत एवं प्रचार-प्रसार के लिए कल 3 जनवरी को विधायक विष्णु खत्री जी की अध्यक्षता में बैरसिया के जनपद पंचायत हॉल में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में श्री खत्री ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि संतजन एवं अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकात्म यात्रा एक ऐतिहासिक आयोजन है। हम सभी को मिलकर यात्रा का भव्य अविस्मरणीय स्वागत करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार और आम नागरिकों की स्वेच्छा से सहभागिता हो, ऐसी मेरी अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि सभी संतजन, विभिन्न समाजों के प्रमुख, सामाजिक संस्थाएं आदि को भी इस यात्रा में सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए। जिलों में संत महात्माओं के आगमन के समय स्वागत-सत्कार के लिए धार्मिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित हो। बैठक में उन्होंने बताया कि धातु संग्रहण सभी पंचायतों एवं वार्डों से किया जाएगा एवं संग्रहित सभी कलश जन अभियान परिषद के माध्यम से खण्डवा भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि एकात्म यात्रा के दौरान 12 जनवरी को जनसंवाद का आयोजन होगा, जिसमें आदि शंकराचार्य जी के जीवन दर्शन से नागरिकों को परिचित कराया जाएगा एवं देश की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक एकता में आदि शंकराचार्य जी के अप्रतिम योगदान से नागरिकों को अवगत कराया जाएगा। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष राजमल जी गुप्ता ने कहा कि सभी नागरिकों को प्रेरित करें कि धातु के रूप में स्वेच्छा से छोटा या बड़ा दान करें। एकात्म यात्रा के उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी की सहभागिता अनिवार्य है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दर सिंह ने कहा कि एकात्म यात्रा के भव्य और अविस्मरणीय स्वागत के लिए संबंधित अधिकारी सौंपे गये कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें। यात्रा के दौरान आने वाले मार्गों पर साज-सज्जा, साफ-सफाई, पीने का पानी एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो, ऐसा भी सुनिश्चित करें। बैठक में जनपद पंचायत सदस्य, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जन अभियान परिषद के समन्वयक उपस्थित थे।