भोपाल 5 जनवरी। स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के अंतर्गत भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने हेतु राजधानी में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़़ करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह ने वार्ड क्र. 20 के अंतर्गत मंगलवारा क्षेत्र में सफाई कार्य में श्रमदान कर सफाई अभियान में नागरिकों को सम्मिलित होने का आव्हान किया। इस मौके पर उन्होंने नागरिकों से अपने घरों एवं दुकानों से निकलने वाले कचरे को सड़कों, नालियों में न फैंकने और अपने क्षेत्र को साफ, सुथरा रखने की अपील की और नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।