अग्निशमन अमले का निरीक्षण निरंतर जारी

7 दिवस में अग्निशमन व्यवस्थाएं करने हेतु दिए नोटिस
भोपाल, 5 जनवरी। महापौर आलोक शर्मा के निर्देश पर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास द्वारा शहर के व्यवसायिक काम्पलेक्स व ऊंची इमारतों में आकस्मिक अग्नि दुर्घटना से बचाव के प्रबंध की जांच करने हेतु गठित अग्निशमन अधिकारियों के दलों द्वारा निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बहुमंजिला भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है।
निगम के फॉयर ऑफीसर रामेश्वर नील ने गठित दल के सदस्यों के साथ बाल भवन स्कूल, रोजिल पब्लिक स्कूल, दूरदर्शन केन्द्र भोपाल, आकाशवाणी केन्द्र एवं राज्य संग्रहालय आदि भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त भवनों में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं पाई गई। फॉयर ऑफीसर नील ने आकस्मिक अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु अग्निशमन की व्यवस्था 07 दिवस में करने हेतु नोटिस प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने आकस्मिक रूप से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के कारणों और बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में संस्थानों में मौजूद लोगों को आवश्यक जानकारी भी दी। निगम के एक अन्य दल ने प्रभारी सहायक फायर आफिसर इतेखार खान के साथ सिद्धि मैरिज गार्डन एवं प्रभातभ हाईट्स सहित 04 संस्थानों के भवनों में आकस्मिक अग्नि दुर्घटना से बचाव के प्रबंधनों का निरीक्षण किया उक्त भवनों में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं पायी गई।
प्रभारी सहायक फायर आफिसर इतेखार खान ने इन संस्थानों के संचालकों को अपने भवनों में अग्निशमन की व्यवस्था 07 दिवस में करने हेतु नोटिस प्रदान किया। प्रभारी सहायक फॉयर ऑफीसर साजिद खान ने फॉयर ब्रिगेड के अमले के साथ सागर पब्लिक स्कूल, यशोदा होम्स होशंगाबाद रोड, स्टरलिंग ग्लोबल, अक्षय फाउंडेशन एवं पैराडाईज रियेलिटी जाटखेड़ी सहित 18 संस्थानों के भवनों में अग्निशमन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।