ई-रजिस्ट्री का लगातार सर्वर डाउन, एक हफ्ते से आ रही परेशानी
सिटी रिपोर्टर
भोपाल, 5 जनवरी। राजधानी के पंजीयन दफ्तर में पिछले एक हफ्ते से सर्वर में आ रही दिक्कत को देखते हुए संपदा संचालनालय ने को मैंटेनेंस का हवाला देकर शुक्रवार को वेबसाइट बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसकी जानकारी सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को एसएमएस से दी गई है। विभाग के अफसरों का तर्क है कि मैंटेनेंस के बाद सर्वर में आ रही तकनीकी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
मालूम हो कि दिसबंर महीने से ई-रजिस्ट्री के सर्वर में आ रही दिक्कत थमने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह हैं कि एक हफ्ते में पंद्रह बार सर्वर डाउन हो गया है, जिससे प्रापर्टी के खरीदारों को रजिस्ट्री के लिए पंजीयन दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। गुरुवार को ढाई सौ स्लॉट रजिस्ट्री के लिए बुक किए गए थे, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से शाम सात बजे तक सिर्फ 123 रजिस्ट्री दर्ज की गर्इं हैं। अब शुक्रवार को मैंटेनेंस के लिए सर्वर बंद रखा गया है, जिससे अब शनिवार को ही रजिस्ट्री होंगी।
एक जनवरी से नगर निगम सीमा में एक फीसदी स्टांप ड्यूटी बढऩे से 29 दिसंबर से रजिस्ट्रार दफ्तरों में रजिस्ट्रियों की तादाद बढ़ गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को सर्वर डाउन हो गया, जिससे सिर्फ 58 रजिस्ट्री हो पार्इं, ऐसे में करीब तीन सौ लोगों को वापस लौटना पड़ा। इसके दूसरे दिन रिकार्ड 650 रजिस्ट्री हुर्इं। इसके बाद बुधवार को 201 रजिस्ट्री दर्ज की गर्इं हैं।
गुरुवार को सुबह से ही सर्वर डाउन रहा, जिससे बामुश्किल 123 रजिस्ट्री दर्ज की गर्इं हैं। सर्विस प्रोवाइडर अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से सर्वर डाउन होने से रजिस्ट्री कराना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में प्रापर्टी के खरीदारों को परेशान होना पड़ रहा है।