परासिया। पेंच व्हेली महाविद्यालय परासिया में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ खेल कूद प्रतियोगिता से हुआ। प्रतियोगिता का आकर्षण स्साकशी प्रतियोगिता रही। जिसमे जनभागीदारी अध्यक्ष बल्लू नागी की टीम को प्राचार्य के हष्ट पुष्ट प्रोफेसर एवं कर्मचारी ने सीधे दो सेटों में पटकनी देकर दो शून्य से जीत दर्ज की।
वही छात्रों की अंतर संकाय रस्साकशी में पुरुष वर्ग में कला संकाय एवं छात्रा वर्ग में भी कला संकाय ने वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय को पराजित किया । छात्राओं की कुर्सी दौड़ में प्रथम कुमारी पुष्पा मेहरा द्वितीय मोनिका पवार एवं तृतीय कुमारी अंजू अग्रवंशी । रही सभी प्रतियोगिता क्रीडा अधिकारी मुकेश सोनी एवं एल एन बारा पात्रे प्रोफेसर डी आर उईके एसबी सिंह डॉ राजीव कुमार जी के बहाने प्रोफेसर आई के साहू अनिल के नेतृत्व में संचालित की गई ।
कल गैदरिंग के दूसरे दिन केश सज्जा सलाद सज्जा रंगोली फैंसी ड्रेस एवं साहित्यिक गतिविधि अंतर्गत वाद विवाद प्रश्न मंच आदि रोचक कार्यक्रम होंगे। खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम सौ मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में स्वप्निल चौहान प्रथम जितेंद्र धुर्वे द्वितीय महिला वर्ग में कुमारी रोशनी कहार प्रथम सीता अहाके द्वितीय शॉट पुट पुरुष में रोहित धुर्वे प्रथम अंकित मोर्य द्वितीय महिला में नीलम मर्सकोले प्रथम कुमारी शर्मिला उईके द्वितीय । तीन टांग दौड़ महिला में प्रथम कुमारी अश्वनी वंश गायत्री परिवार तथा द्वितीय पूजा उईके अंकिता पंवार रही।