नियमों का पालन नहीं हुआ तो स्कूल बसों के फिटनेस होंगे रद्द

खंडवा (नि.प्र.)। आज भी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौरे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कौल द्वारा भंडारी पब्लिक स्कूल आनंद नगर व एमजीएम स्कूल आनंद नगर में चल रही स्कूली बसों को चेक किया गया। भंडारी पब्लिक स्कूल की बसों में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जबकि एमजीएम स्कूल की बसों में मात्र कैमरे ही लगे हुए पाए गए। पूछने पर बताया गया कि सभी स्कूल की बसों में जीपीएस सिस्टम व कैमरे लगाए जा रहे हैं। कई दिनों से बोल रहा है लगा नहीं रहा है। आज शाम तक लगा देगा। मौके पर ही आरटीओ साहब ने मोबाइल से बात की तो आज शाम तक काम पूरा करने हेतु बताया गया। स्कूल प्रबंधन को आज ही पूरे कार्य कराए जाने हेतु हिदायत दी गई यदि कल तक नहीं हुआ तो बसों के फिटनेस रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी।