सिंधी समाज मनाएगा लाल लोई 13 जनवरी को

खंडवा(नि.प्र.)। सिंधी कालोनी गली नंबर 4 में इस वर्ष भी सिंधी समाज द्वारा 13 जनवरी को लाल लोहड़ी (लाल लोई) पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाये जाने का निर्णय एक बैठक में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान की उपस्थिति में लिया गया। इस मौके पर समाजजनों द्वारा शाम के समय सूर्यास्त के बाद लकडियां इक्कठी कर होलिका दहन की तरह अलाव जलाया जाता है।
साथ ही समाज की महिलाओं एवं बहनों द्वारा परम्परानुसार सिंधी भाषा में गीतों भजनों की मंगलमय प्रस्तुतियां दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी युवा समाज प्रदेश ज्वाईंट सेकेट्री निर्मल मंगवानी ने बताया कि लाल लोई पर्व उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्यौहार है, जिसे पंजाबी समुदाय का मुख्य त्यौहार माना गया है। यह पर्व देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरीकों एवं अपने रीति-रिवाज से मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व मनाया जाकर समाजजनों द्वारा सभी को लाल लोई की शुभकामनाएं दी जाती है। बैठक में हरीश रामवानी, हरीश वाधवानी, महेश रामवानी, विनय टोपलानी, नरेंद्र पिंजानी, खेमचंद वाधवानी, विनोद पिंजानी, योगेश सोनी, पवन नेभनानी, कमलेश हिरानी, निर्मल मंगवानी आदि सहित समाज की माता-बहने उपस्थित थी।