निज संवाददाता
सिलवानी, ५ जनवरी। प्रदेश सरकार में पीडब्लूडी मंत्री एवं सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल ङ्क्षसह राजपूत के 62 वां जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस बार भी मॉ. नर्मदा के तट ग्राम बौरास में समर्थकों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर मंत्री श्री सिंह द्वारा मॉ.नर्मदा की पूजा अर्चना की गई और इसके बाद हजारों की संख्या में ग्राम बौरास पहुंचे समर्थकों ने पीडब्लूडी मंत्री का जोरदार स्वागत किया। और फिर बारी बारी से सर्मथकों द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत करते हुए बधाई देते हुए नजर आए।
पीडब्लूडी मंत्री श्री सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीबों का कम्बल वितरित किए। इस अवसर पर रमाकांत शुक्ला, जिला महामंत्री राकेश तोमर, युवा नेता मुदित शेजवार, जिपं विधायक प्रतिनिधि डॉ.जय प्रकाश किरार, तरूवरसिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह रघुवंशी, नगर परिषद गैरतगंज अध्यक्ष उत्तम चंद जैन, सुभाष जैन, संतोष शर्मा, धर्मवीरसिंह, गिरजेश चौरसिया, सुरेश यादव, दीपेश जैन, संतोष जैन, बाबू पटेल जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, गोपाल रजक कृषि मंडी अध्यक्ष, मिलन जैन, संजू बनारसी, विष्णु रावत, सुरेष यादव, तुलसीराम यादव, अनुपम धाकड़, शिवपालसिंह राजपूत, रमेश सैनी, सुरेष त्रिवेदी, मलखानसिंह पटेल, पंकज षर्मा, संतोष लोधी, मोहनमुरारी रघुवंषी, जालमसिंह लोधी, अमरसिंह बासौदिया, बृजमोहन कुशवाहा आदि उपस्थित थे।