गढ़ाकोटा, 5 जनवरी (निप्र)। तहसील परिसर के मुख्य गेट के सामने गतिअवरोधक न होने से आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है जिसको लेकर प्रशासन ने उदासीन रवैया अपना रखा है जिससे आये दिन जनहानि होती रहते है। इसी संबध में अधिवक्ता संध ने कलेक्टर को पत्र लिखकर गतिअवरोधक की मॉग की है जिससे आये होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सागर दमोह मार्ग पर तहसील परिसर के बाहर मुख्य गेट के सामने कोई भी गति अवरोधक नहीं है और यहां तहसील के सिविल कोर्ट, उपपंजीयक कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना, नदी घाटी परियोजना ,एवं नजूल कार्यालय तथा नगर पालिका के साथ-साथ शादी घर भी स्थित है जिनमें सैकड़ों लोगो का रोज आना-जाना होता है। अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष दामोदर साहू ने बताया कि कलेक्टर को इस संबध में पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए गेट के सामने मुख्य मार्ग पर गतिअवरोधक बनाने की मांग की है।