रहली-तेंदूखेड़ा पाटन मार्ग का हुआ लोकार्पण

निज संवाददाता
रहली, जनवरी। मप्र सड़क विकास निगम द्वारा 208.46 करोड़ की लागत से 86.60 किमी रहली तेंदूखेड़ा पाटन स्टेट हाइवे का लोकापर्ण मध्यप्रदेश शासन के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने किया। यह मार्ग रहली क्षेत्र के लिए किसी सौगात से कम नही है क्योकि क्षेत्र में इस मार्ग को लेकर नगरवासी काफी इंतजार रहा। श्री भार्गव ने कहा यह रोड मेरे क्षेत्र के लिए मेरी सौगात है।
इस मार्ग से लोगो को आगमन व्यापार में वृद्धि होगी क्योकि रहली से जबलपुर तक जाने लिए पहले अधिक दूरी तय करनी होती थी लेकिन इस सड़क के निर्माण से अब जबलपुर मात्र दो घण्टे में पहुंच जाते हैं।
श्री भार्गव ने कार्य को समय पर एवं उच्च गुणवत्ता से साथ पूर्ण करने पर प्रोजेक्ट मेनेजर जीएस परमार को पुष्पमाला पहनाई साथ ही कहा आपकी कंपनी के द्वारा मार्ग को अपने निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए आप और आपकी टीम धन्यवाद के पात्र है इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जरोलिया ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि किस प्रकार नामुमकिन को मुमकिन किया गया है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संजय दुबे, कलेटर अलोक सिंह, एसपी सतेन्द्र शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन नायक, जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद् सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह परासई, अनुविभागीय अधिकारी एलके खरे, तहसीलदार सीएल गिरी, नगरपालिका सीएमओ ज्योति शिवहरे, नरेंद्र मनकेले, दिलीप विल्डकॉन् से जीएस परमार प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रवीण सिंह, आशीष महाजन, अरविन्द सिंग, अजय सिंग, जितेंद्र जैसवाल, तौहीन मंडल, संदीप त्रिपाठी मौजूद थे।