निज संवाददाता
खुरई, ५ जनवरी। नगर में सुवह 9 बजे से रात्रि 9बजे तक भारी वाहनो के प्रवेश पर प्रतिवंध लगा हुआ है। इसके वावजूद भी वाहन चालक वायपास सड़क से न जाकर शहर के मध्य से निकल रहे है जिससे सागर नाका, मिडटाउन चौराहे पर पल पल जाम की स्थिति निर्मित होने से छोटे वाहन चालको के साथ साथ आमलोग काफी परेशान हो रहे है। प्रतिबंधात्मक आदेश के बावजूद कुछ लोग अपने वाहन बीच षहर में से लेकर गुजरते है। ऐसे में हादसा होने का डर बना रहता है।
षहर में यातायात व्यवस्था को लेकर परेशानी बनी हुई है। चिंता का विषय यह है कि शहर के बीच मे से अभी भी बड़े और भारी वाहन गुजर रहे है ट्रक से लेकर ट्राले यहां से निकल रहे है। इस तरह की समस्या के चलते लोगो को हादसे का डर बना रहता है।