एकात्म यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

चंदेरी, 5 जनवरी (निप्र)। आदि गुरू शकराचार्य जी की प्रतिमा के निमार्ण एवं ओंकारेश्वर में स्थापना और जनजागरण के उद्देष्य से निकाली जा रही एकात्म यात्रा के चंदेरी पहुॅचने पर भव्य स्वागत् हुआ। प्रथम स्वागत् ग्रामीण युवा मोर्चा चंदेरी द्वारा म्यूजियम तिराहे पर किया गया,इसके पष्चयात् मंडी अध्यक्ष दिनेष मिश्रा द्वारा हरकुण्ड पर,ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी चंदेरी के अध्यक्ष लताफत बैग मिर्जा एवं बडी संख्या में मुस्लिम समाज द्वारा निजामाउद्दीन चौराहे पर,एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंदेरी आलोक तिवारी,सर्व ब्राहाम्ण समाज के अध्यक्ष पंडित रवि षंकर मिश्रा एवं पं रामकिषोर मिश्रा ब्रहाम्ण समाज बंधुओं द्वारा पुराने बस स्टेंड पर,एवं समस्त प्रषासनिक अधिकारियों द्वारा दिल्ली दरबाजा चौराहे पर,नगर प्रस्फूअन समिति द्वारा नये बस स्टेंड पर यात्रा का भव्य स्वागत् कर आदि गुरू षंकराचार्य जी की चरण पादुकाओं का पूजन किया गया।