महाराष्ट्र में हुई हिंसक घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन

बैतूल, 5 जनवरी (निप्र)। 1 जनवरी 2018 को भीमा कोरेगांव पूना महाराष्ट्र में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य पर संपूर्ण देश एवं विदेश से आए लाखो लोगों पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। ऐसे असामाजिक तत्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में जहर घोलने का काम करते है। इस हिंसक घटना में बहुजन समाज के एक निर्धन बालक की हत्या हुई है एवं लगभग 500 लोग घायल हुए है। जिसकी फूले शाहू आम्बेडकर वरिष्ठ नागरिक जन-जाग्रती समिति ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर निंदा करते हुए सीबीआई जांच एवं मृत बालक के परिजनों को 25 लाख तथा घायलों को 5-5 लाख रूपए देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में एएल चौकीकर, हेमराज चंदेलकर, एमएल पाटिल, एचके पाटिल, केएल नागले, हरिदास गुजरे, भगवान झरबड़े, रघुनाथ निरापुरे शामिल थे।