बैतूल, 5 जनवरी (निप्र)। सरस्वती शिशु मंदिर गाड़ाघाट में बुधवार सावित्री बाई फुले की 187वीं जयंती औऱ मातृसम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि साहू राज्य महिला आयोग की प्रदेश स्तरीय करुणा समिति सदस्य एवं विशेष अतिथि श्रीमती प्रिती तिवारी, महिला सेल प्रभारी उपस्थित थी। अध्यक्षता कश्मीरीलाल बतरा ने की। कार्यक्रम में महर्षि अरविंद शिक्षा समिति सदस्य एके मुखर्जी भी थे। मुख्य अतिथि रश्मि साहू ने सावित्री बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम भी उनसे प्रेरणा ले और आत्मसम्मान से जिये। प्रिती तिवारी ने माताओं-बहनों को बताया कि विपरीत परिस्थिति में कैसे मुकाबला करें। इस दौरान माताओं के विचार भी आमंत्रित किये गए। सभी महिलाएं अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज के विकास में सहभागी बने इस बात के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।