काफी हंगामे के बाद कालेज के बाहर और अंदर हुई आरती

निज संवाददाता
विदिशा, 5 जनवरी। गुरूवार की सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक सागर रोड पर हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ। अभाविप सहित विभिन्न संगठनों के आव्हान पर भारी संख्या में युवक भारत माता की आरती करने सेंटमेरी कालेज पहुंचे थे। आखिर में कालेज के भीतर छात्र संघ के सदस्यों ने और कालेज के बाहर विभिन्न संगठनों ने भारत माता की आरती की। भारत माता की आरती को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था। 8 थानों के टीआई के अलावा भोपाल से भी पुलिस की दो कंपनियां यहां तैनात थी।
एसपी, कलेक्टर, एएसपी, एडीएम, सीएसपी, एसडीएम, तीन से चार डिप्टी कलेक्टर, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए तहसीलदार, जिले के 8 थानों से आए टीआई, आरआई और पुलिस लाइन का भारी भरकम बल, पांच पुलिस वाहन, वज्र वाहन, भोपाल से आया वाटर केनन वाहन और लगभग कुल मिलाकर 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सागर पुलिया रोड पर सेंटमेरी कालेज के चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील था। प्रशासनिक अधिकारियों को चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट अधिकारी बनाकर तैनात किया गया था। यह सब व्यवस्था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व सनातन संघ, सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के संयुक्त भारत माता की आरती के आव्हान को लेकर किया गया था। उस पर महज एक दिन पहले देर शाम को प्रशासन द्वारा पूर्व में दी गई गई आरती की अनुमति को निरस्त किए जाना विवाद की कारण बन गई। हालांकि पुलिस और प्रशासन सुबह 8 बजे से ही क्षेत्र में तैनात थे।
11 बजे का समय आरती के लिए दिया गया था। 11 बजे के लगभग संगठनों के सदस्य कान्वेंट स्कूल के सामने एकत्रित होने लगे। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस बल ने काफी मशक्कत की। लगभग डेढ़ घंटे तक नारेबाजी, समझाइश का दौर चलता रहा। इस बीच कालेज के अंदर से भी छात्रों द्वारा आरती किए जाने के दौरान विरोध की बात सामने आई। छात्रों के साथ मारपीट करने, भारत माता के पोस्टर फाड़े जाने की खबर से लोग आक्रोशित हो रहे थे। इसी बीच डेढ़ बजे के लगभग सागर पुलिया की ओर से विश्व सनातन संघ के भी सदस्य हाथों में तिरंगा लेकर कालेज की ओर बढ़े। पुलिस और प्रशासन के लिए यह अप्रत्याशित क्षण था। क्योकि पूरा प्रशासन दूसरी ओर नजर रखे हुए था। उस वक्त माहौल बड़ा ही संवेदनशील हो चला, क्योंकि पूरा मामला अब गेट के ठीक सामने चल रहा था। काफी जद्दोजहद के बीच प्रशासन ने सड़क पर गेट के सामने ही आरती की अनुमति दे दी। विश्व सनातन संघ और अभाविप में इसी बात को लेकर दो फाड़ हो गए। जिसे संभालना पुलिस के लिए और भी ज्यादा मुश्किल हो गया था। तकरीबन 15 मिनिट बाद भारत माता की आरती करके अभाविप के सदस्य वहां से जाने लगे। उस वक्त विश्व सनातन संघ के सदस्य विफर गए। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा से संपर्क कर आगामी 16 जनवरी को इसी कालेज में भारत माता की आरती करने का ऐलान कर दिया। जिसमें देशभर के सदस्य जुटने की बात भी कही गई है। इस बीच कुछ युवकों द्वारा हुड़दंग करने पर पुलिस ने हलका बल प्रयोग भी किया।