टीकमगढ़ जिले में होगा राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन

24 जिलों में होंगे जिला स्तरीय किसान सम्मेलन
भोपाल ,5 जनवरी। भावांतर भुगतान योजना में 6 जनवरी को 46 जिलों के 5 लाख 7 हजार 246 किसानों के बैंक खातों में 697.66 करोड़ रुपये भावांतर राशि जमा करवाई जाएगी। विदिशा जिले के 23 हजार 892 किसानों को 45.46 करोड़, सागर के 39 हजार 903 किसानों को 46.87 करोड़ गुना के 21 हजार 710 किसानों को 37.75 करोड़, देवास के 33 हजार 521 किसानों को 36.30 करोड़, सिवनी के 10 हजार 163 किसानों को 16.31 करोड़, सीहोर जिले के 28 हजार 142 किसानों को 31.95 करोड़, रुपये भावांतर राशि मिलेगी।
शिवपुरी अशोकनगर और रायसेन जिलों में इस अवधि की भावांतर राशि किसानों के खातों में डाली जा चुकी है। मुख्यमंत्री मंदसौर राजगढ़ और छिन्दवाड़ा जिलों में अगले सप्ताह किसान सम्मेलन में भावांतर भुगतान योजना के प्रमाण पत्र किसानों को देंगे। भावांतर भुगतान योजना में 6 जनवरी को टीकमगढ़ जिले में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस सम्मेलन में अधिसूचित फसलों को अधिसूचित मंडियों में 1 से 30 नवम्बर 2017 की अवधि में विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को भावांतर राशि के प्रमाण.पत्र वितरित करेंगें। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय टीव्ही चैनलों पर दोपहर 1 से 2 बजे तक किया जायेगा।
टीकमगढ़ के राज्य.स्तरीय किसान सम्मेलन में लाभान्वित किये जा रहे किसानों में उड़द के लिये एक लाख 68 हजार 387 किसानों को 393ण्71 करोड़ए सोयाबीन के लिये 2 लाख 96 हजार 108 किसानों को 247ण्16 करोड़ए मक्का के लिये 39 हजार 366 किसानों को 53ण्74 करोड़ रुपये भावांतर राशि मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा होशंगाबाद जिले में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। मंदसौर राजगढ़ छिन्दवाड़ा बालाघाट अशोकनगर तथा रायसेन जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 6 जनवरी को ही इस योजना के लाभांवित हितग्राहियों के बैंक खातों में विधि पूर्ण देय राशि जमा कराई जायेगी।