छात्र-छात्राओं को वितरण नहीं हो पाई छात्रवृत्ति

भोपाल, ५ जनवरी। शहडोल जिले के सरकारी स्कूलों में अध्यन करने वाले छात्र-छात्राओं को अभी तक बीते साल की स्कालर शीप और जाति प्रमाण पत्र वितरित नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है। जाति प्रमाण पत्र वितरित नहीं होने के मामले में कलेक्टर नरेश पाल ने जिला शिक्षा अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करजे हुए एक सप्ताह में जाति प्रमाण पत्र वितरण करने के निर्देश दिए है।
उक्त मामले की शिकायत राजेश सरियाम द्वारा सीएम हेल्प लाईन में की गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिये थेे कि छात्र-छात्राओं को उनकी पात्रता के अनुसार छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित कराना प्राचार्यों की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इस कार्य को सभी प्राचार्य प्राथमिकता दें। विगत वर्षों की छात्रवृत्ति भुगतान कई प्राचार्यों द्वारा नहीं कराये जाने पर कड़ी नाराजी व्यक्त की गई थी।
जानकारी अनुसार हाई स्कूल, मसीरा, -गल्र्स हाई स्कूल बुढ़ार एवं रसमोहनी के प्राचार्यों द्वारा बीते साल की स्कालर वितरित नहीं की गई है। जबकि छात्रवृत्ति राशि का भुगतान बैंको द्वारा कराए जाने के बावजूद ऐसी स्थिति बनी हुई है। बताया जात है कि शहडोल जिले के 22 शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को बीते साल की स्कालर और अभी तक जाति प्रमाण पत्र वितरित नहीं होने से विद्यार्थी और पालक परेशान हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विभिन्न शालाओं के प्राचार्य पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने की शिकायत की शिकायत की गई है।