तराजू में मेंढक तौलना आसान

ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े विभाग के मंत्री को पिछले दिनों कैबिनेट के बाद सरपंचों ने उनके कक्ष में ही घेर लिया। सरपंच अपनी 20 सूत्रीय मांगों के साथ मंत्री के पास पहुंचे थे। चूंकि विरोध और रोष अधिक था, लिहाजा मंत्रीजी ने उनकी बातें धैर्यपूर्वक सुनीं और कई मांगों को तुरंत मान भी लिया। जब सरपंचों ने बाहर का रूख किया तो मंत्रीजी सिर पकड़कर बैठ गए। बोले- तराजू में मेंढक तौलना आसान है, लेकिन ये विभाग संभालना मुश्किल। इससे तो अच्छा होता तो ऐसा विभाग मिल जाता कि दो-तीन जगह सेटिंग करते और काम हो जाता। फिर मुस्कुराते हुए बोले-मजाक कर रहा हूं।
…खबरची