जर्नलिस्ट हेल्थ केयर सोसायटी ने देश में कायम की नई मिसाल
भोपाल, 5 जनवरी। पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करने वाली जर्नलिस्ट हेल्थ केयर सोसायटी ने पूरे देश में एक नई मिसाल कायम की है। जिससे सोसायटी के प्रति पत्रकारों का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। सोसायटी की शुरूआत वर्ष 2014 में की गई थी, स्थापना के बाद से अभी तक आकस्मिक स्थिति में अलग-अलग संस्थानों के करीब 45 पत्रकारों की मदद की जा चुकी है। सोसायटी के संरक्षक एवं मार्गदर्शक वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मेहरोत्रा अभी तक सोसायटी को 25 लाख रूपए की मदद कर चुके हैं। जो कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सोसायटी के लिए उपलब्ध कराई गई मदद से 10 लाख रूपए अधिक है। सोसायटी में मौजूदा सदस्यों की संख्या लगभग 125 हो गई है। सोसायटी के सदस्यों ने आज सुरेश मेहरोत्रा के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने प्रति वर्ष की भांति इस साल भी सोसायटी को पांच लाख रूपए का चेक भेंट किया है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार केके अग्रिहोत्री, दीपक तिवारी, पवन देवलिया, प्रशांत जैन, संजीव श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, बृजेश राजपूत, कैलाश गुप्ता, दिनेश निगम त्यागी, श्रीमती के.एस. शाइनी, दिनेश शुक्ला सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे। सोसायटी की वार्षिक बैठक आजजर्नलिस्ट हेल्थ केयर सोसायटी की वार्षिक बैठक कल अपरान्ह 3:30 बजे भोपाल हाट स्थित 9 मसाला ट्रिट में आयोजित की गई है। सभी सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की गई है।