विशेष संवाददाता
भोपाल, 5 जनवरी। महाराष्ट्र के पुणे जिले भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिरह के दौरान हुई हिंसा की आग महाराष्ट्र राज्य के अलावा मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भी पहुंच गई है। जिसे लेकर गुरूवार को पुलिस मुख्यालय ने महाराष्ट्र सीमा से लगे हुए जिलों में अलर्ट जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दलितों की इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में इस प्रभाव को रोकने के लिए संवेदनशीलता दिखाई जा रही है। क्योंकि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में 15 बसों में लगाई आग लगा दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार किए हैं, जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। इसके प्रभाव और अन्य जिलों में नहीं पड़े तो आनन-फानन में पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया। महाराष्ट्र से सटे जिलों जैसे बालाघाट, छिंदवाड़ा और बैतूल में अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि बुरहानपुर जैसी घटना अन्य जिलों में नहीं हो। बताया जा रहा है कि भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिरह के दौरान हुई हिंसा को लेकर पहले तो 1 जनवरी को भीमसेना और बुद्धिष्ट सोसायटी की शाखा बुराहनपुर ने मोटरसाइकल रैली निकली। फिर बाद में 2 जनवरी को नेपानगर बंद किया और आज 4 जनवरी को बुराहनपुर बंद के दौरान यह घटनाएं हुईं। अगर प्रशासन पहले ही दिन सतर्क हो जाता तो शायद आज बुरहानपुर में इस तरह की घटना नहीं होती।