अक्षय की पैडमैन ने किया प्रभावित

मुंबई अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने रिलीज से पहले ही दर्शकों को काफी इंप्रेस कर लिया है। अब अक्षय के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक प्रमोशनल ईवेंट के दौरान अक्षय ने सेनेटरी नैपकिन और पीरियड्स पर बेहद अहम बात बोली।उन्होंने कहा, सेनिटरी नैपकिन पर जीएसटी या किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगना चाहिए। मेरा मानना है कि महिलाओं को फ्री में सेनिटरी नैपकिन मिलना चाहिए क्योंकि ये बुनियादी जरूरत है। हाईजीन के लिए ये बेहद जरूरी है।