चेन्नई,7 जनवरी। दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और छह बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने इस साल जॉर्जिया में होने वाले शतरंज ओलिंपियाड के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने में सहमति जताई है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष पीआर वेंकेटरमण राजा ने आनंद के हालिया प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ओलिंपियाड में भारतीय टीम का हिस्सा बनने पर सहमति जताने के लिए आनंद को धन्यवाद दिया। (मैड्रिडहाल ही में रियाद में विश्व रैपिड खिताब जीतने वाले आनंद को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) और तमिलनाडु राज्य शतरंज संघ (टीएनएससीए) ने शुक्रवार को सम्मानित किया। एआईएफसी ने उन्हे पांच लाख रुपये का चेक दिया तो वहीं टीएनएससीए ने उन्हें चांदी के विशेष स्मृतिचिह्न से सम्मानित किया। आनंद ने इस टूर्नमेंट के ब्लिट्ज प्रतियोगिता का कांस्य पदक भी जीता। चेन्नई के इस खिलाडी ने पिछले कुछ समय से इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट में भाग नहीं लिया है, लेकिन उनकी मौजूदगी से राष्ट्रीय टीम मौजूद होगी। इस मौके पर आनंद ने कहा कि फिर से विश्व चैंपियन बनना उनके लिए खुशी की बात है। पिछले साल मुश्किल समय देखने के बाद यह खुशी और बढ़ जाती है। आनंद ने कहा कि पिछले कुछ सालों से उन्हें इस बात की कमी खलती थी कि लोग उन्हें वर्ल्ड चैंपियन नहीं बुलाते हैं। गत दो वर्षों से उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी थी। इस मौके पर एआईसीएफ के अध्यक्ष पीआर वेंकेटरमण राजा ने आनंद की तारीफ करने के साथ ओलिंपियाड में टीम का हिस्सा बनने पर सहमति जताने के लिए शुक्रिया किया।