पांच विकेट नहीं ले पाने का अफसोस नहीं : भुवनेश्वर

केपटाउन। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि मेहमान टीम के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 30 रन ज्यादा दे दिए, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 286 रन हासिल करने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका का एक समय स्कोर तीन विकेट पर 12 रन था। भुवनेश्वर ने कहा पांचवां विकेट नहीं ले पाने का उन्हें अफसोस नहीं है, क्योंकि खेल में ऐसी स्थितियां आती रहती हैं। द. अफ्रीका की टीम ने 25-30 रन अतिरिक्त बना लिए। उन्होंने कहा कि हर घंटे के खेल में ऐसे 2-3 ओवर थे, जहां हमने आसानी से बाउंड्री गंवाईं। इस मामले में हम सुधार कर सकते हैं।