माह के प्रथम शनिवार को प्रतिष्ठान बंद रखेगा सेन समाज

परासिया, ७ जनवरी। चांदामेटा वार्ड क्रमांक एक मे सेन समाज की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में माह के प्रथम शनिवार को प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया। आज से ही इसकी शुरुआत भी की गई।
इस बैठक में सभी सामाजिक बंधुओं से सेन महाराज के छायाचित्र वितरित किए गए। बैठक में अध्यक्ष दिलिप बंदेवार, कार्यवाहन अध्यक्ष विकास बंदेवार, उपाध्यक्ष मनोज सेन, सचिव दशरथ श्रीवास, कोषाध्यक्ष प्रकाश श्रीवास, प्रवक्ता ईश्वर श्रीवास, संगठन मंत्री मदन सराठे, नगर महामंत्री निक्की सराठे, प्रचार मंत्री सचिव सेन, न्याय मंत्री अशोक बंदेवार संतराम सेन, संस्कृति मंत्री बलराम नारायण श्रीवास, मीडिया प्रभारी अनिल बंदेवार, सदस्यगण धर्मेद्र श्रीवास, विमल सराठे, नीरज सराठे, रिंकु सराठे, विरजु सेन, विनीत सेन, राजा सराठे, शंकर बंदेवार, ओमप्रकाश सराठे, सोहन श्रीवास, हीरालाल ओमरे, समस्त सेन बंदु उपस्थित थे।