पीएमकेवी के सभी प्रशिक्षुओं को मिली इंडक्शन किट

परासिया, 7 जनवरी। स्टेशन रोड स्तिथ शुभवंती वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र में आज सभी प्रशिक्षार्थियों को इंडक्शन किट प्रदान की गई प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र में आज प्रशिक्षार्थियों को कौशल किट प्रदान की गई। इस कौशल किट मेे ें बैग ,डायरी ,आईडी कार्ड, टी शर्ट एवं जैकेट दिए गए।
समाजसेवी पिंकेश पटोरिया जैन और प्रशांत शेलके ने प्रशिक्षुओं को किट प्रदान किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्किल इंडिया के तहत देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्यतानुसार रोजगार से देना है। जिसके तहत परासिया में असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, सिलाई एवं हैंडसेट रिपेयरिंग का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षुकों को छात्रवृत्ति व रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर संचालक पीयूष बत्रा, नितेश मदान, केंद्र प्रमुख नीरज वर्मा केंद्र के प्रशिक्षक पायल अमलानी, काजल अमलानी, नेहा बत्रा, लक्ष्मी सोनी, अजय सोनी, नितिन वर्मा, सोनिका विष्वकर्मा, अंजू अहके व पलक वैश्य उपस्तिथ रहीं। पीयूष बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत यहाँ सिलाई, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट व हैंडसेट रिपेयरिंग इंजीनियरिंग का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है प्रशिक्षण के पश्चात सरकार द्वारा उत्तीण छात्रों को छात्रवृत्ति एवं रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्किल इंडिया के तहत देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्यतानुसार रोजगार से देना रहेगा।