भावांतर: जिले के किसानों के खातों में जमा हुए सात करोड़
सिटी रिपोर्टर
भोपाल। किसानों की फसल कम दाम में बिकने पर सरकार ने जिले के सात हजार किसानों को दूसरे राज्यों के डिफरेंस की करीब 7 करोड़ रुपए की राशि बैंकों में जमा करा दी है। यह फसल एक नवंबर से 30 नवंबर तक मंडी में बेची गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़ से डायरेक्ट टेलीकास्ट किया गया। करोंद मंडी परिसर में इसके लिए एलईडी लगाई गई थी। कार्यक्रम में हजारों की तादाद में किसानों ने शिरकत की। इस मौके पर पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने 75 किसानों को भुगतान के प्रतिकात्मक चैक दिए।
खरीफ फसल में उड़द, मूंग, सोयाबीन, तिल, तुअर, मक्का सहित अन्य फसलें मंडी में बेची गर्इं हैं। जिसके तहत नीलामी में दूसरे राज्यों से कम कीमत में बिकीं फसलों के डिफरेंस का भुगतान किया गया है। इसके तहत एक नवंबर से 30 नवंबर तक करोंद मंडी में 7 हजार 159 किसानों को भावांतर के रेट का भुगतान किया गया है। जिसमें 7 करोड़ 19 लाख 31 हजार 916 रुपए की राशि किसानों के बैंक खातों में दी गई है।
मंडी परिसर इसके लिए कार्यक्रम रखकर किसानों को भुगतान राशि के चैक दिए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर, संभाग कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तसव, कलेक्टर डॉ सुदाम खाडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
खाने के लिए मची भगदड़
करोंद मंडी में रखे गए कार्यक्रम में राजधानी सहित आसपास के सैकड़ों किसानों को बुलाया गया था। मंडी सचिव विनय पटेरिया ने कार्यक्रम में किसानों को जोडऩे के लिए कार्यक्रम के बाद खाना शुरु करवाया। इस दौरान खाना खाने में भगदड़ मच गई, जिससे किसानों को सड़क पर बैठकर खाना खाना पड़ा। इस दौरान कई किसान बिना खाना खाए ही वापस लौट गए।