राधा रमन पेट्रोल पंप पर कम डीजल निकलने की शिकायत

खाद्य अधिकारियों ने मशीन सुधरने तक बिक्री पर लगाई रोक

निज संवाददाता
खुरई, ७ जनवरी। खुरई के सागर नाका स्थित राधा रमन पेट्रोल पंप पर उपभोक्ता को कम डीजल देने का मामला सामने आया। एक उपभोक्ता ने पंप से 600 रुपये का डीजल लिया जो लगभग 9 लीटर से अधिक आना चाहिए लेकिन केवल 6 लीटर ही निकला। पेट्रोल पंप के कर्मचारी इस बात को दबाने में लगे रहे। खाद्य निरीक्षक ने जाकर स्टाक पूरा होने और मशीन ठीक होने तक बिक्री बंद रहने को कहा।
क्या था मामला…
सागर नाका स्थित राधा रमन पेट्रोल पंप से श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड निवासी अनिल प्रजापति ने सुबह लगभग 8 बजे 600 रुपये का डीजल कुप्पी में लिया। रेट के हिसाब से डीजल 9.58 लीटर डीजल आना चाहिए था लेकिन उपभोक्ता को डीजल बहुत कम दिखा तो उसने शिकायत करते हुए नापने को कहा जब वहां के कर्मचारियों ने नापा तो डीजल 3 लीटर कम निकला। जिससे उपभोक्ता भड़क गए। लेकिन कर्मचारियों ने वजाए उसे पूरा डीजल देने के आना कानी करते हुए। शिकायत न करने को कहा। पीडि़त ने कुछ मीडिया कर्मियों को बताया तो पाया गया कि मामला मशीन से कम तेल निकलने का है। शिकायत कर्ता अनिल प्रजापति ने मीडिया को बताया कि पिछले कुछ दिनों से टेे्रक्टर जितने डीजल में ज्यादा चलता था अब नहीं चल रहा तो शक हुआ। जिससे कुप्पी में डीजल लेने का विचार किया जिससे बात सामने आ गई कि डीजल ही कम मिल रहा है। अनिल ने बताया कि उसके साथ कई भट्टा संचालकों का भी ऐसा ही कहना है।
मशीन ने दिखाया पूरा नाप
भले ही कुप्पी मे डीजल 3 लीटर कम आया लेकिन पंप की मशीन बाकायदा 600 रुपयों के साथ पूरा नाप 9.58 लीटर ही रीडिंग बता रहा था जिससे किसी को शक ही नहीं जाता। हर बार अनिल सीधे ट्रेक्टर में ही डीजल डलवाता था जिससे बात पकड़ में नहीं आती थी। पंप कर्मचारी वाजिद खान से पूछे जाने पर उसने बताया कि जब स्टाक कम बचता है तो मशीन ऐयर ले जाती है और ऐसी शिकायत आ जाती है। यह भी बताया कि पिछले दिनों मशीन सुधरवाई थी जिससे भी हो सकता है कि कम निकला हो। लेकिन बाद में दुबारा तेल पंप से निकालने पर पूरा आया।
कुछ देर तक बिक्री रखी गई बंद
जानकारी मिलते ही एसडीएम अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक जीएस रघुवंशी ने जांच की। पाया कि मशीन में सही तेल निकल रहा था। कर्मचारी व संचालक से पूछे जाने पर उस समय कम डीजल निकलने की बात मानी। कारण बताया कि डीजल का स्टाक कम होने से ऐसी दिक्कतें आती है। श्री रघुवंशी ने स्टाक पूरा आने तक बिक्री पर रोक लगाने को कहा। साथ ही मशीन सुधरवाने की बात कहने पर शिकायत लेटर दिखाने को कहा तो झूठ पकड़ा गया। कोई शिकायत नहीं की गई थी। उन्होंने अपने सामने ही शिकायत कंपनी से कराकर मशीन सुधरवाने को कहा। पंचनामा बनाकर कार्यवाई पूरी की गई।